अंबिकापुर, 19 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जेसीबी से खेत समतलीकरण कराने के नाम परएक किसान से 6 लाख रुपए की धोखधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगसाय नागवंशी रिटायर्ड कर्मचारी है और खेती किसानी का काम करता है। 27 दिसंबर 22 को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और सस्ते दर पर जेसीबी से खेत में काम कराने की बात कही। झांसे में आकर जगसाय ने अपना खेत समतलीकरण करने के लिए तैयार हो गया। दो व्यक्ति द्वारा जेसीबी से खेत समतलीकरण किया जा रहा था। इसी बीच एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचा और सरकारी जेसीबी से काम कराने की बात कह कर किसान को डराने धमकाने लगा। कार्रवाई की बात कह कर किसान को अंबिकापुर लाकर उसके चेक बुक से 6 लाख रूपय की राशि आहरित ले लिया। प्रार्थी को ठगी का एहसास होने पर वह मामले की रिपोर्ट सीतापुर थाने में दर्ज कराया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 384, 420 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। आरोपियों के मोबाइल लोकेशन व सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस को जनाकरी मिली की आरोपी सीतापुर क्षेत्र में ही हैं। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सलमान खान, जुमरती खान एवं असलम खान बताया। तीनों बाराबाकी उारप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के कजे से नगद 50 हजार रूपय, ठगी की रकम से खरीदी गई 1 नग पल्सर बाइक, 1 नग मोबाइल व घटना में प्रयुक्त जेसीबी मशीन, 1 नग दुपहिया वाहन, 3 नग मोबाइल जत किया है।कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अनिल सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक संजीव चौबे, अलोक गुप्ता, अभिषेक राठौर, पंकज देवांगन, संजय एक्का एवं साइबर सेल टीम का प्रमुख योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur