बैकुण्ठपुर 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के आखिरी हफ्ते में परीक्षा पे चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर सरस्वती शिशु मंदिर में स्कूली छात्र-छात्राओं से आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के प्रभारी देवेन्द्र तिवारी, नपाध्यक्ष नविता शिवहरे, प्राचार्य रमाकांत शुक्ला, आनन्द तिवारी, निर्णायक शुभांक सुर्वे, मुकेश तिवारी, अराधना सिंह, तस्कीन बानो, प्रभा हथ्था, युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षल गुप्ता, आई0टी0सेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तीरथ राजवाड़े, जिला महामंत्री शारदा गुप्ता, आईटी सेल जिला संयोजक आलेख नामदेव, जिला उपाध्यक्ष सतेन्द्र राजवाड़े, जिला मंत्री एवं कार्यक्रम के सह प्रभारी प्रखर गुप्ता, कुणाल जायसवाल, अनिल राजवाड़े, आशीष यादव, रवि त्रिपाठी रवि दुबे, उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों से 200 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होने कुल 8 विषयों केा अपने आर्ट के माध्यम से पेन्टिग द्वारा प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -अराध्या जायसवाल (सेंट जोसेफ स्कूल, रामपुर), द्वितीय स्थान- इवेन्जलीन बारा (केन्द्रीय विद्यालय), तथा तृतीय स्थान-निलांश जांगड़े (जवाहर नवोदय विद्यालय) ने प्राप्त किया। इसके अलावा कार्यक्रम में अन्य टॉप 10 प्रतिभागियों को एक्सेलेन्ट आर्ट का प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार राशि, मेडल एवं प्रमाण-पत्र व 10 एक्सेलेन्ट आर्ट वारियर एवं अन्य प्रतिभागियों को आर्ट वारियर को प्रमाण पत्र प्रदान किय गया।
महीने के आखिरी हफ्ते में ‘परीक्षा पे चर्चा
जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के आखिरी हफ्ते में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम छात्र-छात्राओं अपने परिवारजनों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात को माह के आखिर रविवार को अवश्य सुने। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपने उद्बोधन में हमें प्ररेणा दायक विषयों पर मार्गदर्शन करते है हमें बहुत कुछ सिखने व नये चीजों के बारे में जानकारी मिलती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली देश के रूप में अग्रसर
आज हमारा देश विश्वभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में शक्तिशाली देश के रूप में अग्रसर है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम विद्यार्थियों से आगामी 27 जनवरी 2023 को चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि, ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के बच्चों से सीधा संवाद करते हैं, उनके सवालों को सुनते हैं और उनके जवाब देते है।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				