पहले तनाव फिर मुस्कुराहट फिर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया विधायक ने
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर 18 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। पूरे जिले का पहला झुमका जल महोत्सव राजनीतिक रंगों के बीच संपन्न हुआ पहले मुख्य अतिथि को लेकर तनाव फिर हल मिलने के बाद मुस्कुराहट फिर कार्यक्रम का विधायक ने लिया भरपूर आनंद, कार्यक्रम के दौरान पुलिस वालों की लगी झांकियों में स्थानीय विधायक अंबिका सिंहदेव ने पुलिसकर्मियों के बंदूको को ताना और निशाना लगाया जिसके बाद कौतूहल का विषय यह रहा कि विधायक के निशाने पर कौन है? कौन हो सकता है विधायक का राजनीतिक दुश्मन?
बैकुंठपुर विधायक के लिए वैसे तो बहोत से राजनीतिक प्रतिद्वंदी आने वाले विधानसभा चुनाव में सामने खड़े दिखाई दे रहें हैं लेकिन उनका मुख्य मुकाबला किससे होगा यह अभी तय नहीं है वैसे पूर्व मंत्री भी विधायक के लिए प्रमुख प्रतिद्वंदी हो सकते हैं वहीं खुद कांग्रेस पार्टी से भी कई दावेदार हैं जो विधायक को निशाना लगाने का अवसर भी नहीं देना चाह रहें हैं और वह खुद की दावेदारी कांग्रेस पार्टी से बैकुंठपुर विधानसभा से सामने रख रहें हैं। कुछ ने तो विधायक से ज्यादा जनसंपर्क भी कर लिया है और उनका जनसंपर्क जारी भी है सतत।विधायक को जितनी दिक्कत आने वाले चुनाव में विपक्ष से नहीं है उससे कहीं ज्यादा दिक्कत उन्हे अपनी ही पार्टी के उन लोगों से है जो दावेदारी ठोक रहें हैं।
बदूकों से निशाना लगाते समय किसे अपना प्रतिद्वंदी माना?
वैसे विधायक ने झुमका महोत्सव में पुलिस विभाग के स्टाल में बदूकों से निशाना लगाते समय किसे अपना प्रतिद्वंदी माना है और वह किसपर निशाना लगा रहीं हैं यह तो वही बता सकती हैं लेकिन उनका निशाना इसबार जरूर लक्ष्य के साथ रहा होगा यह आंकलन लगाया जा रहा है। बैकुंठपुर विधायक अपने पूरे कार्यकाल में जनसंपर्क मामले में कमजोर रहीं हैं वहीं उनके आसपास ऐसे लोगों का भी जमावड़ा रहा है जो अवैध कार्यों में ही लिप्त रहते आए हैं और कई जगह उन्हे ही विधायक की पूरी मंचीय व्यवस्था सम्हालते देखा गया है। अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की वजह से भी विधायक की छवि विधानसभा में कमजोर हुई और इसका अंदाजा आज तक उन्हे नहीं हो सका। उनके समर्थकों में शामिल कई निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी अब उनसे दूर हो गए हैं जिसका भी नुकसान उन्हे आगामी चुनाव में होना तय है यह भी माना जा रहा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की विधायक को अब कई निशाने लगाने होंगे एकसाथ वहीं उन्हे कुछ लोगों को अभी भी अपनी तरफ से त्यागना होगा तभी उनके लक्ष्य पर निशाना लग सकेगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur