कोरबा 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेट मुलाकात अभियान के तहत कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र कटघोरा पहुंचे। कटघोरा बिधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा एवं रंजना में आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर जनता को सम्भोदित करते हुए प्रदेश सरकार के 04 वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी एवं क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओ से क्या क्या लाभ मिला उसकी भी जानकारी ली ढ्ढसम्बोधन के दौरान प्रदेश के मुखिया ने कई घोषणाएं की जो निम्न प्रकार है ः पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार का उन्नयन। ग्राम नोनबिर्रा में 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास ग्राम नोनबिर्रा में आदिमजाति सेवा सहकारी समिति (नया लैप्स) का निर्माण। नोनबिर्रा के खलारी जलाशय का जीर्णोद्धार। नोनबिर्रा के शिव सागर तालाब का उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय को स्नातकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा। ग्राम बोइदा में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निर्माण। विधानसभा कटघोरा क्षेत्र में 25 देवगुड़ी (ठाकुर देव) का निर्माण ,कटघोरा में फार्मेसी महाविद्यालय की घोषणा, चौरा रानी में अहाता निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण शामिल है 
भेट- मुलाकात कार्यक्रम के दौरान तिवरता (हरदी बाजार) के किसान रमेश कुमार जांगड़े ने वन अधिकार पट्टा अब तक नहीं मिलने की बात कही उन्होंने बताया कि विशेष ग्राम सभा में तीन पीढ़ी से भूमि पर काबिज होने का साक्ष्य सिद्ध हो गया है, इसके बावजूद भी पट्टा नहीं मिला। उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने कल तक उन्हें वन अधिकार पट्टा देने के अधिकारियों को निर्देश दिए और पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के दिए निर्देश।
मुख्यमंत्री द्वारा जाति प्रमाण पत्र के बारे में पूछे जाने पर आरती चौहान, उर्तला ने बताया कि उसका सर्टिफिकेट नहीं मिल पा रहा, इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रकरण को देखकर जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। सरोज करपे ने मुख्यमंत्री को बताया कि हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत हर सोमवार को गाड़ी आती है, फ्री में इलाज होता है। ग्राम दमिया की रहने वाली चंद्रवती जगता और उनकी मां ने बताया कि उन्हें 30 साल से पट्टा नहीं मिला। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने प्रकरण की जांच करने एसडीएम को निर्देशित किया। सैला गांव की रहने वाली रेखा विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि 300 मि्ंटल से ज्यादा खाद बनाया, इससे हुई आमदनी से सभी सदस्यों ने 26-26 हजार रुपए बांटा और सोने का झुमका लिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का राठौर ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से अंग्रेजी में बात की और स्कूल में चल रही पढ़ाई एवं सुविधाओं के बारे में बताया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत ग्राम रंजना में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री राजीव गांधी की 3 टन वजनी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया तथा यह प्रतिमा जमीन से 12.50 फीट ऊंची है। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की और राजीव गांधी अमर रहे नारे लगाकर उपस्थित सभी लोगो का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम रंजना निवासी मुकुंदराम के घर पहुंचकर उनका हालचाल जाना। कुम्हार  मुकुंदराम के परिवारजनों ने अपने घर के मुख्य द्वार पर चंदन, आरती कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कुम्हार मुकुंदराम के घर पर बड़ी ही सादगी के साथ स्वादिष्ट और छत्तीसगढि़या भोजन का स्वाद लिया। कुम्हार परिवार ने पूरी आत्मीयता से मुख्यमंत्री को मिट्टी के पात्र में चावल पकाकर परोसते हुये भोजन कराया। मुख्यमंत्री के साथ घर के 90 वर्षीय मुखिया मुकुंदराम कि पत्नी श्रीमती हीराबाई , स्कूल शिक्षा एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा , महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी भोजन किया।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				