खडगवा 17 जनवरी  2023 (घटती-घटना)। लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जी एम कॉम्प्लेक्स में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के नर्सरी कक्षा से लेकर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं यथा बैलून रेस, म्यूजिकल चेयर, बैलून बैलेंस रेस (50-100)मीटर,मैथस (कैलकुलेसन)रेस,नीडल एंड थ्रेड रेस, बिस्किट्स रेस, हर्डल रेस, थ्री लेग्स रेस, मार्बल एंड स्पून रेस, रोप रेस, खो-खो ,कबड्डी ,100-200 मीटर दौड़,गोला फेक में भाग लिया गया, जिन्हे अतिथिगणों द्वारा मेडल एवम प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।वार्षिक खेलकूद उत्सव के समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री प्रभाकर गोलाइट एसओ (सिविल)एसईसीएल, विशिष्ट अतिथि एस एच राजपूत,श्रीकांत ईमालडी(पर्सनल मैनेजर) हेमंत राठौड़,संजय सिंह (सिविल इंजीनियर) चिरिमिरी क्षेत्र एसईसीएल एवं अध्यक्षता प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे अध्यक्ष लाहिड़ी शिक्षण समिति के द्वारा किया गया विद्यालयीन खेलकूद उत्सव में शाला प्रशासक राणा दास,प्रभारी वाचस्पति दुबे एवम प्राचार्य नरेंद्र कुमार की उपस्थिति रही,समापन कार्यक्रम मे सम्मानित अतिथि के रूप चिरिमिरी में खेल के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले खिलाडç¸यों को सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री चन्ना राव वरिष्ठ फुटबॉल प्लेयर एसईसीएल, कंचन पाल संतोष ट्रॉफी प्लेयर कोल इंडिया, अनिल कचेर राष्ट्रीय रेफरी फुटबॉल ,पवन सोनवानी सन्तोष ट्राफी प्लेयर, राधेश्याम यादव सीनियर एथलीट, फैजुउल्ला सिद्दीकी वरिष्ठ क्रिकेटर, अब्दुल रहमान बैडमिंटन,सुनील कुमार फुटबॉल जैसे खिलाडि़यों को अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया।
 
		 घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur
				 
			 
					
				