लखनऊ@अयोध्या में राम मंदिर पर आतंकी हमले का इनपुट

Share


फिदाइन हमले की आशंका
लखनऊ 17 जनवरी, 2023 (ए)।
खुफिया एजेंसियों को भगवान राम की नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर पर आत्मघाती हमले होने का इनपुट मिला है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सक्रिय सदस्य यहां आत्मघाती हमला कर सकते हैं। इनपुट के मुताबिक आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करेंगे और श्रीराम मंदिर पर हमले का प्रयास करेंगे। इस इनपुट के बाद अयोध्या पुलिस और श्रीराम मंदिर की सुरक्षा में लगी केंद्रीय सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट किया गया है।
नेपाल के रास्ते से भारत में सुसाइड स्कवॉयड यानी आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बनाया गया है।


Share

Check Also

बीजापुर@बीजापुर में 51 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Share 23 पर था 66 लाख का इनाम,आत्मसमर्पण करने वालों में 9 महिलाएं और 42 …

Leave a Reply