Breaking News

अम्बिकापुर@छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

अम्बिकापुर 17 जनवरी  2023  (घटती-घटना)। . छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सीएम और सीएस के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व 11 जनवरी को संघ की बैठक रायपुर में हुई थी। उक्त बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु गठित जिला एवं राज्य स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक तत्काल आयोजित की जाए, प्रदेश के विभिन्न विभागों में राजपत्रित अधिकारियों के सेटअप का पुनरीक्षण किया जाए, ताकि अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि हो सके, प्रदेश के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के दीर्घकालीन कार्यानुभव व विजय विषय विशेषज्ञता का लाभ विभाग को मिल सके, इस हेतु विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को विभागीय प्रमुख का प्रभार दिया जाए, प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली का संधारण मंत्रालय की भांति ऑनलाइन किया जाए, ताकि समय पर पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान मिल सके। इसके अलावा अन्य मांगें शामिल है। ज्ञापन सांैपने के दौरान जिला महासचिव दिवाकर मिश्रा, जिला अध्यक्ष डॉ. सीके मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply