कोरबा 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के रंजना व नोनबिर्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से भेंट मुलाकात करेंगे। गांव के अस्थायी हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। प्रशासन द्वारा पार्किंग स्थल बनाए जाने समेत अन्य तैयारी कर ली गई पूरी। क्षेत्रीय विधायक पुरूषोत्तम कंवर, कलेक्टर संजीव झा, एसपी संतोष सिंह ने स्थल का जायजा लिया । पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के पिपरिया व लाफा के बाद 17 जनवरी को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के रंजना व नोनबिर्रा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम करेंगे। लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। प्रशासन की ओर से जरूरी तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur