कोरबा 16 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के भीतर दौड़ते भारी वाहनों की रफ्तार अब आंतरिक सड़कों तथा आवासीय कॉलोनी क्षेत्रों में भी तेज होने लगी है। एक तरफ जहाँ यातायात विभाग द्वारा सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की बात कही जा रही है वहीँ भारी वाहनों के परिचालन को लेकर नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ढ्ढ ऐसे ही एक भारी वाहनों के चालक ने ट्रांसपोर्ट नगर यातायात चौकी और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र के मध्य इंदिरा विहार आवासीय कॉलोनी में कहर ढाया। ढ्ढ बरमपुर निवासी रेत कारोबारी कादिर खान की रेत परिवहन के लिए यह वाहन लगा हुआ था ,जिसका चालक ने रेत से भरे टिपर को इंदिरा विहार कॉलोनी के भीतरी मार्ग से ले जाते वक़्त बाइक और कार सहित कुल 08 वाहनों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । स्थानीय लोगों ने वाहन को रोककर चालक को पकड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और चालक के साथ रेत वाहन को अपने कब्जे में लिया। यह रेत और रेत का परिवहन वैध है या अवैध इसका तो पता नहीं क्योंकि एक ही रॉयल्टी पर्ची पर शहर में कई बार रेत की धुलाई की जा रही है। जिससे सरकार के राजस्व को नुकसान तो पहुंचाया जा रहा है वही जिला के माइनिंग विभाग इसकी रोकथाम में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पा रही है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में यातायात विभाग की जागरूकता को भी ऐसे लापरवाह और मौकापरस्त लोग ठेंगा दिखा रहे हैं। इस मामले में जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें क्षतिपूर्ति देने पर सवाल कायम है कि कौन देगा ? और क्या वाहन के मालिक और रेत परिवहन कराने वाले के विरुद्ध कोई वैधानिक कार्रवाई की जाएगी? वैसे बता दे कि इन दिनों शहर में राखड़ और रेत के कारोबार व परिवहन में लगे लोगों के संरक्षण में खूब मनमानी चलाई जा रही है यहाँ तक के अनेक वाहनों के मालिक,उनके चालक नियम-कायदों को अपनी जेब में लेकर चल रहे हैं ढ्ढ यही कारण है के दिन प्रतिदिन इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है और सम्बंधित विभाग इनके सामने बिबस होता जा रहा है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur