बैकुण्ठपुर15 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा के आजोखुर्द के पटेल पारा सामुदायिक भवन के पास रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष बसंती तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता में चयनित कुल 33 मंडलियों का प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, यह प्रतियोगिता सुबह 11:00 बजे शुरू हुई और रात 11:00 बजे खत्म होगी, इस प्रतियोगिता का निर्णय देर रात होगा, कार्यक्रम के मुख्य रूप से कोरिया जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, ग्राम पंचायत पिपरा के सरपंच प्रताप सिंह पोर्ते, राम सजीवन साहू, रामा शंकर साहू, शुभम, राजेश साहू तिवारी, सच्चिदानंद साहू, मुकेश साहू, जूगेस साहू, किशन तिवारी, परमानंद साहू, राजकुमार साहू इत्यादि ग्रामवासी उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur