नई दिल्ली @ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के एसआई को कार ने कुचला

Share


नई दिल्ली ,14 जनवरी 2023 (ए)। देश की राजधानी में एक कार ने दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक (एसआई) को कुचल दिया। एसआई 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले थे। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, हादसा बीती रात करीब साढ़े आठ बजे रिंग रोड पर राज घाट और शांति वन के बीच हुआ। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि 59 वर्षीय एसआई लटूर सिंह चांदनी महल थाने में तैनात थे और घटना के वक्त वह ड्यूटी पर थे। सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं, जो शहर के दयालपुर इलाके में रहते हैं।पुलिस ने कहा कि दरियागंज थाने में आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ने कहा कि आपत्तिजनक एक सफेद हुंडई आई-10 कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक की पहचान 34 वर्षीय शोकेंद्र के रूप में की गई है। हरियाणा के सोनीपत के नाहरी गांव निवासी शोकेंद्र एक बैंक में काम करता है।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply