अम्बिकापुर 14 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। बस स्टैंड अम्बिकापुर में सरगुजा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ऑटो चालकों, बस चालकों एवं ट्रक चालकों सहित अन्य मालवाहक वाहनो के चालकों, परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान लगभग 300 कि संख्या मे चालक, परिचालक सदस्य लाभान्वित हुए एवं सरगुजा पुलिस कि इस अभिनव पहल के लिए आभार भी प्रकट किए। जिन वाहन चालकों, परिचालकों को नेत्र एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी थी उनका मौक़े पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में जरुरी जाँच कर इलाज किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चालक एवं परिचालक दल के सदस्यों एवं आमनागरिकों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई एवं सरगुजा पुलिस के त्रिनेत्र हेल्पलाइन नंबर 9627344000 के बारे मे बताकर यातायात नियम तोड़ने वालो की शिकायत दर्ज करने हेतु जानकारी दी गई, जिसमे शिकायत दर्ज करने वाले नागरिकों की जानकारी गोपनीय रखे जाने की बात बताई गई। इस दौरान ऑटो, बस चालकों, परिचालको को वर्दी पहनने, नेम प्लेट लगाने हेतु निर्देश दिए गए साथ ही सिग्नल जम्प नहीं करने, नशा कर वाहन नहीं चलाने सहित वाहन मे छमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने, बिना रजिस्ट्रेशन एवं बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने की समझाईस दी गई, नियमो का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समझाईस के साथ साथ ठोस चलानी कार्यवाही करने की हिदायत भी दी गई।
स्वस्थ्य एवं जागरूकता शिविर के दौरान रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, उप निरीक्षक सरफ़राज फिरदोसी, बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी अभिषेक पाण्डेय समेत यातायात एवं बस स्टैंड सहायता केंद्र के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur