कोरबा@प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रवास के बीच ईडी की कोल कारोबारी के यहां दबिश

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा, १३ जनवरी 2023 (घटती-घटना)।छाीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोरबा जिले के प्रवास पर हैं वहीं दूसरी तरफ टीपी नगर निवासी एमएस पटेल के घर पर सुबह ईडी की टीम ने दी दबिश । टीम अवैध कारोबार से जुड़े दस्तावेजो को खंगालने में जुटी । कोरबा कारोबारी के घर पड़ी ईडी की रेड के बाद काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है ढ्ढ इस कड़ी में कोरबा टीपी नगर निवासी एम एस पटेल यानी मनसुख भाई पटेल के घर ईडी ने दस्तक दी । टीम अवैध कारोबार से जुड़े दस्तावेजो की जांच कर रही है ढ्ढ बताया जा रहा है कोरबा के एमएस पटेल कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवी वसूली के आरोप में जेल में बंद सौम्या चौरसिया की छोटी बहन की ससुराल है। जिनके द्वारा राख परिवहन का काम किया जा रहा है।

Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply