खडगवा@लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शासन के मापदंडों पर ठेकेदार से नहीं करा रहे हैं सड़क निर्माण कार्य

Share


लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के द्रारा शासन के निर्माण कार्य के मापदंडो का पालन नहीं कराया जा रहा है
ठेकेदार मनमाने ढंग से बिना डल्यू एम एम प्लांट के सडक निर्माण कार्य कर रहा है
अधिकारियों के आंखों के सामने ठेकेदार के द्रारा ग्रेडर से डल्यू एम एम को सडक पर बिछाया जा रहा है जबकि डल्यू एम एम को पेवर मशीन से सडक पर बिछाया जाना है।
कलेक्टर महोदय के निरीक्षण के बाद भी गुणवाा विहीन समाग्री से सडक निर्माण कार्य धडल्ले से किया जा रहा है

  • राजेन्द्र कुमार शर्मा-
    खडगवा, 13 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। लोक निर्माण विभाग संभाग कोरिया एमसीबी मे करोड़ों रुपये की लागत की जिल्दा बांधपारा से कदमबहरा सडक निर्माण कार्य के तहत करोडो रुपए की लागत से सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन के कार्य मे ठेकेदार द्वारा जमकर मनमानी बरती जा रही है।
    सड़क निर्माण कार्य मे सडक पर जो डल्यू एम एम की मिश्रण समाग्री को सडक पर बिछाया जाना है वो समाग्री डल्यू एम एम प्लांट से मिश्रण होकर नहीं आ रही है और इस समाग्री को सडक पर पेवर मशीन से बिछाया जाना है जो नहीं किया जा रहा है इस मिश्रण समाग्री को ग्रेडर मशीन से बिछाया जा रहा है जिससे सडक की गुणवाा और मापदंडो का पालन नहीं हो रहा है और सडक गुणवाा विहीन एवं घटिया निर्माण रहा है।
    सडक निर्माण कार्य में ठेकेदार को इन सभी मशीन और डल्यू एम एम प्लांट का उपयोग कर सडक निर्माण कार्य किया जाना है जबकि ठेकेदार के द्रारा अधिकारियों के आखो के सामने धडल्ले से शासन के नियम निदेर्शों अनुबंध एवं मापदंडो को दरकिनार कर करोड़ों रुपये की लागत से सडक का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
    डल्यू एम एम प्लांट सिर्फ ठेकेदार के पास दिखाने के लिए है अगर कोई जाच अधिकारी जाच मे आ गए तो ये कह कर पला झाड लिया जाता है कि प्लांट में खराबी होने के कारण बंद है जबकि उस प्लांट का उपयोग होता ही नहीं है उस प्लांट की जगह पर समाग्री का मिश्रण गिट्टी के ढेर को जेसीबी से फैलाकर उसमें अन्य समाग्री को बिछाकर जेसीबी से डम्परो मे भरकर ऊपर से पानी डालकर तैयार किया जाता है डल्यू एम एम प्लांट सिर्फ अधिकारियों के जाच के नाम पर शोपीस है?
    अधिकारियों की सह पर ठेकेदार की मनमानी के कारण कार्य बिना डलू एम एम प्लांट के करोड़ों रुपये की लागत से सडको का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण किया जा चुका है। हो रहे सडक निर्माण कार्य प्राक्कलन के विपरीत निर्माण कार्य किया गया है सडक की जीएसबी की एवं डल्यू एम एम की चौडाई प्राकलन के अनुसार किया जाना था उस मापदंड के अनुसार सडक पर जेएसबी डल्यू एम एम निर्माण समाग्री का उपयोग कर सडक निर्माण कार्य नही किया गया है। और सडक निर्माण की कमीओ को छूपाने के लिए सडक के साइड सोलडर से ढककर सडक की चौडाई पूर्ण दिखाई गई है। सडक निर्माण कार्य कि सही गुणवाा एवं मापदंडो के तहत जाच हो तो सडक निर्माण कार्य में कई कमीया समाने आजाएगी।
    इस संबंध पर जब निर्माण कार्य की गुणवाा को लेकर विभागीय इंजिनियर से फोन के माध्यम से संपर्क करने कि कोशिश की गई संपर्क नहीं हो सका।

Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply