मोती सागरपारा खदान नहीं खुलेगी पंचायती, राज अधिनियम का फैसला आने पर अगले सप्ताह खुल सकती हैं 12 से अधिक खदानें
रायपुर, 10 जनवरी 2023 (ए)। शहर के दोनों रेत खदान अभी नहीं खुलें हैं। बारिश को बीते करीब 3 माह होने वाले हैं। दोनों रेत खदान की स्वीकृति की प्रक्रिया अटकी हुई थी। सुनवाई होने के बाद मोतीसागर पारा रेत खदान की मियाद पूरी होने के बाद अब आगे खदान को एक्सटेंशन नहीं दिया गया है।
जबकि गेवरा घाट-2 को स्वीकृति मिल गई है। इस सप्ताह पंचायत राज अधिनियम के आधार पर रेत खदानों के संचालन को स्वीकृति मिलते ही अगले सप्ताह गेवरा घाट-2 खदान खुल जाएगी। इसके साथ ही जिले में करीब एक दर्जन अन्य खदान को नगरीय निकाय या पंचायत को सौंपकर संचालन शुरू करा दिया जाएगा। अभी शहर के दोनों खदान बंद होने से लोगों को रेत की किल्लत हो रही है। कई ट्रैक्टर मालिक रात के अंधेरे में नदी-नाला के किनारे से अवैध रेत उत्खनन व परिवहन कर अधिक कीमत में लोगों तक पहुंचा रहे हैं।
रेत खदान बंद होने से 3 गुना दाम में खरीदी
करीब 3 माह से रेत खदान बंद है। आगे 5 माह बाद मानसून की दस्तक के साथ ही फिर से एनजीटी के गाइडलाइन पर अगले 4 माह के लिए खदान फिर से बंद हो जाएगी। इस तरह अब 5 माह की अवधि ही बची है। प्रक्रिया में देरी होने पर समय कम बचेगा। दूसरी ओर रेत खदान बंद होने से लोगों तक सरकारी दर से 3 गुना अधिक दाम में रेत पहुंच रहा है। पुलिस व खनिज विभाग की कार्रवाई का असर भी रेत माफियाओ पर नहीं पड़ रहा है।
खनिज अधिकारी प्रमोद नायक के मुताबिक मोतीसागरा पार रेत खदान की अवधि पूरी होने की वजह से अब आगे उसे स्वीकृति नहीं मिली है। गेवरा घाट-2 खदान की सुनवाई पूरी हो गई और स्वीकृति मिल चुकी है। आगे प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जल्द ही गेवरा घाट-2 खदान खुलेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur