Breaking News

रायपुर@रायपुर एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने दिया इस्तीफा

Share


रायपुर,09 जनवरी 2023। एम्स डायरेक्टर डाक्टर नितिन नागरकर ने केंद्र सरकार को इस्तीफा दे दिया है। बता दें 31 मार्च तक ही वे सेवा में रहेंगे। डाक्टर नितिन नागरकर साल 2012 से लगातार डायरेक्टर पद पर थे। इसके साथ ही अब नए डायरेक्टर की चुनने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।निदेशक डा. नितिन एम. नागरकर का कहना है कि घर में कोई डाक्टर नहीं है। पिताजी, चाचा, भाई समेत परिवार में सभी इंजीनियर हैं। उनका भी मन था कि वह इंजीनियर बनें, लेकिन दादी ने कहा कि डाक्टर बनना है। उन्होंने कहा कि चूंकि इंजीनियरिंग में रुचि है, इसलिए एम्स में जब भी कंस्ट्रक्शन का काम चलता है तो वहां जाकर घंटों रहकर काम कराते हैं।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply