बालोद ,09 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की गुरुर नगर पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। इसमें अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी। 15 पार्षदों वाली नगर पंचायत में अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पार्षद लंबे समय से असंतुष्ट चल रहे थे। इस कारण पार्षदों ने पार्षदों ने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया, जहां पार्षदों ने एकजुट होकर एसडीएम को एक आवेदन सौंपा था, जहां पार्षदों को लंबे समय से चुनाव की तारीख तय होने का इंतजार था।
नगर पंचायत काम काज के समीक्षा के बाद प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की तारीख तय की गई। इसके बाद पक्ष-विपक्ष में पार्षदों को अपने-अपने पक्ष में लाने की कवायद तेज हो गई। आज हुए मतदान में 15 पार्षदों में 10 पार्षद ने किया अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान। अध्यक्ष टीकेश्वरी साहू को अपनी खुर्सी गवानी पड़ी। विदित हो कुछ दिनों पहले ही टीकेश्वरी साहू को कांग्रेस से निलंबित किया गया था। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur