कोरबा, 09 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नक्सल हमलों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में राजनांदगांव पुलिस द्वारा राज्य स्तरीय शहीद कप क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2022 से 8 जनवरी 2023 तक पुलिस परेड ग्राउंड राजनांदगांव में किया गया था । जिसमें छाीसगढ़ राज्य में तैनात पैरामिलिट्री फोर्स एवं जिला पुलिस के कुल 45 टीमों ने भाग लिया ढ्ढ प्रतियोगिता में राजनांदगांव पुलिस की टीम विजेता रही , वहीं कोरबा पुलिस की टीम उपविजेता रही । शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह द्वारा जिला कोरबा से 15 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम राजनांदगांव भेजा गया था ढ्ढ कोरबा टीम का मुकाबला बीएसएफ हेड मर्टर छाीसगढ़ , सीआईएसफ मुख्यालय भिलाई , सरगुजा रेंज , कांकेर रेंज एवं बिलासपुर पुलिस की टीम से हुआ , जिसमें जीत हासिल करते हुए कोरबा पुलिस की टीम फाइनल मैच तक पहुंची ढ्ढ फाइनल में राजनांदगांव पुलिस टीम और कोरबा टीम पुलिस के मध्य हुए कांटे के मुकाबले में कोरबा पुलिस टीम को उपविजेता का दर्जा हासिल हुआ । पूरी प्रतियोगिता के दौरान कोरबा पुलिस टीम के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , जिसके बदौलत बेस्ट बॉलर , बेस्ट फील्डर और बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड कोरबा पुलिस टीम के झोली में आया । बेस्ट बॉलर का अवार्ड आरक्षक कमल साहू को , बेस्ट फील्डर का अवार्ड आरक्षक भवानी बंजारे को एवं बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड आरक्षक संजय कुर्रे को प्राप्त हुआ । कोरबा पुलिस टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी खिलाडि़यों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur