बैकुण्ठपुर 7 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नेहरू युवा केंद्र बैकुंठपुर कोरिया छत्तीसगढ़ (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार) निर्देशानुसार वह जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड सोनहत के ग्राम पंचायत बुडार में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। कार्यक्रम की शुभारंभ अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माला अर्पण कर किया गया। जिस जिसके बाद अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों से चर्चा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अविनाश पाठक जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े पूर्व जनपद सदस्य रामप्रताप मरावी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज साहू लालमन नेताम प्रकाश राजवाड़े संदीप साहू उपस्थित रहे।जिसमे 5 टीमों ने भाग लिया और प्रथम पुरुस्कार घुघरा और दृतीय पुरुस्कार बुडार को दिया गया और टीमों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विवेक के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 200 प्रतिभागियों ने बड़ चढ़ का हिस्सा लिए।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur