इससे असामाजिक तत्वों को मिलेगा बढ़ावा
धर्मांतरण को लेकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर, 07 जनवरी 2023 (ए)। साइंस कॉलेज के सामने बन रही चौपाटी के विरोध में पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं. राजेश मूणत का आरोप है कि चौपाटी का अवैध रूप से निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां पर चौपाटी बनने से शिक्षा के क्षेत्र में नशेडि़यों की अड्डेबाजी होगी. इस धरना का समर्थन करने शुक्रवार को पूर्व सीएम रमन सिंह भी समर्थन देने पहुंचे।
लोगों को संबोधित करते हुए रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र के पैसे का दुरुपयोग कर रही है. चौपाटी निर्माण होने से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा मिलेगा. काम करना है तो छात्रों के लिए करें. लेकिन सरकार चुनिंदा 4-5 लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा काम कर रही है।
धर्मांतरण पर सीएम ने कहा कि नारायणपुर में आदिवासियों पर लाठी बरसा रहे हो, जेल में ठूंस रहे हो. रमन सिंह ने कहा कि विशेष समुदाय के दम पर चलने वाली सरकार छत्तीसगढ़ में आतंक का राज चल रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी नहीं रहेंगे तो संस्कृति नहीं बचेगी, संस्कृति नहीं रहेगी तो छत्तीसगढ़ कहां रहेगा ? सरकार उसको नष्ट करने में लगी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur