रायपुर 06 जनवरी 2023 (ए)। राजधानी रायपुर, दुर्ग भिलाई सहित कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर, ट्रांसपोर्टर सहित अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है. रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक गु्रप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फ ाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठिकानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा है कि कर चोरी की सूचना मिलने पर आईटी की टीम ने छापेमारी की।
बताया जा रहा कि करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठिकानों पर छापा मारा. टीम की कार्रवाई जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बिप्लव बंसल इंफ्र ा प्राइवेट लिमिटेड देवेंद्र नगर रायपुर और आरके रोडवेज (आशीष अग्रवाल) राकेश अग्रवाल के घर में आयकर की टीम ने दबिश दी है. खबर है कि पंडरी मंडी गेट स्थित स्वास्तिक गु्रप में भी आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे हैं. सुनील साहू स्वास्तिक गु्रप के एमडी हैं. लियाकत अली भी इस गु्रप के पार्टनर हैं. जानकारी के अनुसार कार्रवाई सुबह पांच बजे से चल रही है. जानकारी के अनुसार आयकर की टीम कल से रायपुर आ गई थी. आईटी के अधिकारी बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur