बिलासपुर @बीस दिनों में दो गोलीकांड…22 घण्टे बाद भी गोलीकांड में पुलिस के हाथ खाली

Share


बिलासपुर , 05 जनवरी 2023 ( ए )। बिलासपुर जिले में बीस दिन के अंतराल में दुसरा गोलीकांड घटित हो गया। कोटा थाना अंतर्गत हुए गोलीकांड में तीन नकाबपोश लुटेरों ने पेट्रोल पंप लूटने के लिए कल गोलीकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने हेतु चारों तरफ घेराबंदी की थी। पर आरोपी फरार होने से सफल रहे। गोलीकांड के 21 घण्टों बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।। वही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी पारुल माथुर ने 15 सदस्यीय टीम बनाई है और आरोपियों की जानकारी देने पर ईनाम भी घोषित की है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply