कोरबा, 04 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में 16 दिसंबर 22 को 73 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर चौबे का उसके फार्महाउस में हत्या कर उसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी ढ्ढ पुलिस द्वारा बालेश्वर चौबे के हत्या की विवेचना में फॉरेंसिक टीम एवं बाघा डॉग का मदद लिया गया , जिसमें पुलिस डॉग बाघा ने ट्रेलर सुनील कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में पहले ही दिन मृतक के पुत्र राजेश चौबे का शिनाख्त किया था, परंतु पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए में हर पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना किया जा रहा था द्य अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालको मनीष नगर तथा चौकी प्रभारी रजगामार राजेश चंद्रवंशी के द्वारा अपने टीम के साथ मामले में लगातार हर पहलुओं पर विवेचना किया जा रहा था द्य ग्रामीणों के द्वारा और मुखबिरो से यह लगातार पुष्टि की गई की मृतक बालेश्वर चौबे का अपने पुत्रों के साथ में नहीं बनता था उनके साथ संपçा को लेकर वाद विवाद होते रहता था, इसलिए बालेश्वर चौबे ने अपने दोनों लड़कों को अपने साथ नहीं रखा था द्य मृतक बालेश्वर चौबे का भूलसीडीह में करीब 13 – 14 एकड़ कृषि जमीन है, इसके बावजूद उसका बड़ा लड़का केदारनाथ चौबे चौकीदारी का काम करता था, तथा मंझला लड़का राजेश चौबे टेंट वालों के साथ मजदूरी करता था द्य मृतक बालेश्वर चौबे का भूलसीडीह फार्म हाउस में 03- 04 बस कबाड़ हालत में खड़ा हुआ है, जिसे उनके लड़कों के द्वारा बेचने बोलने पर भी वह नहीं बेच रहा था द्य दिनांक 03.01. 23 को मृतक के पुत्र राजेश चौबे से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश चौबे द्वारा बताया गया की, वह स्वयं का टेंट हाउस का सामान लेकर काम करना चाहता था परंतु उसके पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे उसको रकम नहीं दे रहा था और ना ही कबाड़ बस को बेचने के लिए राजी हो रहा था द्य दिनांक 16.12.22 को भी भूलसीडीह में आरोपी राजेश चौबे का अपने पिताजी से टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए पैसा मांगा गया परंतु उसके पिताजी द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया एवं भला बुरा कहने लगा इसी बात को लेकर आरोपी राजेश चौबे के द्वारा घर में रखे टंगिया के पासे से उसके सिर में वार कर अपने पिता का हत्या कर दिया द्य आरोपी राजेश चौबे पिता स्वर्गीय बालेश्वर चौबे उम्र 44 वर्ष, निवासी ढोडी पारा चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा के द्वारा अपने पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे का हत्या करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur