- पूरा संभाग भयंकर शीतलहर की चपेट में, देर से ठंड ने दी दस्तक
- आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टियां नहीं, जहां शिशुओं और नौनिहालों को विशेष राहत की आवश्यकता
बैकुण्ठपुर 4 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। नव वर्ष के आगमन के साथ ही पूरा सरगुजा संभाग भीषण शीतलहर की चपेट में है। विगत 3 दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं, और पूरा क्षेत्र कोहरे से अटा पड़ा है। जिसके कारण अचानक ही ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। दिन हो या रात बेहद ठंडी हवाएं चल रही हैं। जिसे देखते हुए संभाग के विभिन्न जिलों में स्कूली बच्चों को राहत देने के लिए आगामी कुछ दिनों तक ठंड के प्रकोप के मद्देनजर छुट्टी कर दी गई है। इसी तारतम्य में कलेक्टर कोरिया द्वारा अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के दुष्प्रभावों से बचने और विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को राहत देने हेतु जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक हाईस्कूल, उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में आगामी दिनांक 7 जनवरी 2023 दिन शनिवार तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। भीषण ठंड के स्वास्थ्यगत विपरीत प्रभाव को देखते हुए विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवकों ने शीघ्र अतिशीघ्र स्कूली बच्चों को राहत देने की मांग की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कोरिया ने उक्त छुट्टियों की घोषणा की।
आंगनबाड़ी केंद्रों को छुट्टी के आदेश से रखा गया है पृथक
जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को छुट्टी के इस आदेश से पृथक रखा गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में जहां शिशु और नौनिहाल जाकर प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ पूरक पोषण आहार ग्रहण करते हैं, उन्हें भी इस भीषण ठंड से विशेष राहत की आवश्यकता है। परंतु जारी आदेश में इस बात का कोई उल्लेख नहीं है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur