कोरबा, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में लोगों को यात्रा कराने वाली त्रिपुर सेवा समिति पर यात्रा के दौरान लगा लापरवाही का आरोप। यात्रा के दौरान ट्रेन में एक यात्री की मौत होने से लोगों का आक्रोश भड़क गया और वे समिती संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। मामला त्रिपुर सेवा समिति द्वारा तीर्थ यात्रा करढ्ढने के दौरान तेलंगाना में ट्रेन के टॉयलेट में भागीरथ विश्वास नामक यात्री की तबियत खराब हुई और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मानो तीर्थयात्री बौखला गए। यात्री यात्रा से कोरबा पहुंचने के बाद उन्होंने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने बताया,कि समिति द्वारा खाने-पीने के साथ ही अन्य सुविधाओं को लेकर काफी लापरवाही बरती गई । यात्रियों ने बताया,कि रामेश्वरम में आउटर पर ट्रेन खड़ी कर दी गई थी जिससे यात्रा करने वाले यात्रियों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ,जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ।यात्रा के दौरान एक यात्री के मौत हो जाने के बाद भी समिती द्वारा शव को ले जाने तक की व्यवस्था नहीं की गयी ,जिससे 30 घंटे तक यात्रियों को शव के साथ ही यात्रा करनी पड़ी। 38 घंटे बाद ट्रेन जब कोरबा पहुंची तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया के मृतक अपनी पत्नी के साथ दस दिन पूर्व त्रिपुर सेवा समिति के साथ तीर्थयात्रा पर गया था,जो कोतवाली थाना अनतरगत नारायण अपार्टमेंट में रहता था। यात्रा के दौरान लापरवाही होने से यात्रियों ने समिती संचालकों के ऊपर कई गंभीर आरोप लगते हुए कार्यवाही की मांग की है ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur