कोरबा, 03 जनवरी 2023 (घटती-घटना)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 07 जनवरी को कोरबा आगमन हो रहा है, यहाँ वो आकांक्षी जिला योजना की बैठक लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा में एक विशाल आम सभा को भी संबोधित करेंगे । कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने इंदिरा स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ सह प्रभारी विकास महतो मौजूद रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur