कोरबा, 30 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिला पुलिस कोरबा में पदस्थ 2013 बैच के उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह व उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा पदोन्नति पाए उपनिरीक्षक को स्टार लगाकर निरीक्षक होने पर दी गई बधाई । गौरतलब हो कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई पदोन्नति सूची में जिले में कुल 02 उपनिरीक्षक को निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दी गई। नये साल के आगमन के दो दिन पूर्व ही दोनो पुलिस अधिकारियों को विभाग से मिली पदोन्नति, उनके जीवन मे खुशियों का पल लेकर आया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने दोनो पदोन्नत निरीक्षकों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur