सरकार ने क्यों लिया यह फैसला
रायपुर, 29 दिसम्बर 2022 (ए)। प्रदेश में बीएससी नर्सिंग में प्रवेश की परीक्षा में जितने भी विद्यार्थी शामिल हुए हैं, उन सभी को इसमें प्रवेश दिया जायेगा। जी हाँ, यह मजाक नहीं हकीकत है। चिकित्सा विभाग ने बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रवेश देने का फैसला किया गया। यहां नर्सिंग कॉलेजों में रिक्त सीटों को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है। इस समय प्रदेश में 27 सौ से अधिक सीटें रिक्त बताई गई है, लेकिन प्रवेश के लिए सिर्फ 2 दिन का समय होगा। बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के लिए खाली सीटों की संख्या को देखते हुए नियमों को प्रवेश वर्ष 2022 -23 में न्यूनतम अंक परसेंटाइल को शून्य घोषित किया गया है। सभी अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक मेरिट के क्रमानुसार और वैकेंसी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur