कोरबा, 27 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। प्रदेश सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाने पर जोर देती आ रही है इसी कड़ी में सभी जिलों में हमर क्लीनिक खोलने का निर्णय लिया गया है ढ्ढ कोरबा जिले में भी 19 हमर क्लीनिक खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है ढ्ढ ऐसा ही एक क्लीनिक सीतामढ़ी क्षेत्र में आकार ले रहा है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एन केसरी ने बताया कि प्रदेश सरकार की इस योजना का जिले में भी क्रियान्वयन शुरू हो चुका है ढ्ढ जल्दी 19 केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यहां पर 10 बिस्तर के साथ एक डॉक्टर की नियुक्ति की जाएगी। इस योजना के माध्यम से लोगों को त्वरित उपचार प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur