कोरबा, 24 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कोरबा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र क्षेत्र के पंप हाउस कालोनी की है जहा सीने पर चाकू जैसे नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर एक युवती को मौत के घाट उतार दिया गया ढ्ढ घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची ढ्ढ घर में खून से लथपथ पड़ी युवती को डायल 112 की टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ढ्ढ पुलिस मामले की छान बिन कर रही है ढ्ढ मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है ढ्ढ मृतका 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना है , जो पंप हाउस कालोनी में अकेले रहा करती थी। जिसके सीने पर ताबड़तोड़ वार किया गया जिससे युवती की मौत हो गई ढ्ढ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आरोपी की तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने खोजी डॉग बाघा की भी मदद ले रही है। जिससे जल्द से जल्द आरोपी तक पहुंचा जा सके । बताया जा रहा है कि घटना के वक्त युवती घर पर अकेली थी एवं उसके मांता, पिता और भाई काम से बाहर गए हुए थे ढ्ढ सुबह 11:00 बजे उसका भाई वापस घर आया तो उसने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ है ढ्ढ उसे संदेह हुआ वह जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया उसने देखा कि उसकी बहन खून से लथपथ पड़ी हुई है ढ्ढ वह यह दृश्य देख घबरा गया और उसने इसकी सूचना अपने माता पिता को दी साथ ही आसपास के लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी ढ्ढ तत्काल युवती को अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया ढ्ढ मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही। साथ ही पुलिस डॉग स्मयड और फोरेंसिक टीम की भी सहायता लि जा रही है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur