Breaking News

कोरबा@01 जनवरी 2023 से निःशुल्क मल्टीलेवल पार्किंग होगा प्रारंभ ,आवागमन के लिए मिलेगी ई-रिक्शा सेवाएं

Share

कोरबा, 23 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नववर्ष के साथ ही कोरबा जिले में 01 जनवरी 2023 से कोरबा शहर स्थित सुनालिया चौक के समीप नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा ढ्ढ फिलहाल पार्किंग निःशुल्क रखी गई है तथा वाहन पार्क करने का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं मल्टीलेवल पार्किंग से दुकानों, प्रतिष्ठानों तक आने जाने के लिए न्यूनतम 05 रूपये में ई-रिक्शा की सेवाएं उपलध रहेंगी। प्रशासन के इस कदम से कोरबा पुराने शहर में लगने वाले जाम व यातायात में होने वाले अवरोध से मुक्ति मिलेगी तथा आवागमन सुगम हो सकेगा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा की विशेष उपस्थिति में निगम कार्यालय साकेत स्थित सभाकक्ष में चेम्बर ऑफ कॉमर्स तथा विभिन्न व्यापारी संघों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा-निर्देशन में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने व आवागमन को व्यवस्थित करने की दिशा में विशेष पहल की गई है ढ्ढ विशेषकर कोरबा पुराने शहर में लगने वाले जाम व यातायात की बेहतरी की दिशा में ठोस कदम उठाना आवश्यक है। उन्होने कहा कि सुनालिया चौक से मुरढ्ढरका पेट्रोल पंप तक तथा कोरबा पुराने शहर के मार्केट में समुचित पार्किंग सुविधा उपलध न होने के कारण जाम लगता है एवं यातायात अव्यवस्थित रहता है जिससे आवागमन में असुविधा होती है ढ्ढ इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा सुनालिया चौक से दर्री रोड अग्रसेन तिराहा की ओर जाने वाले बाईपास रोड में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कराया गया है। उन्होने कहा कि 01 जनवरी से उक्त पार्किंग का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा ढ्ढ इस हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर मल्टीलेवल पार्किंग की साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। आयुक्त ने व्यापारी बंधुओं से कहा कि वे अपने वाहन को मल्टीलेवल पार्किंग में ही खड़ा करें तथा दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहकों को भी प्रेरित करें कि वे पार्किंग में ही अपने वाहन खड़ा करके आएं।
उन्होंने बताया कि पार्किंग से दुकान प्रतिष्ठान तक आने जाने के लिए न्यूनतम 05 रूपये शुल्क में ई-रिक्शा की सेवाएं उपलध रहेंगी, वहीं पार्किंग संचालन का समय सुबह 09 बजे से रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान बताया गया कि 01 जनवरी से मल्टीलेवल पार्किंग का संचालन प्रारंभ होने के पश्चात 07 जनवरी तक लोगों को मल्टीलेवल पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करने की समझाईश दी जाएगी तथा उन्हें इस हेतु प्रेरित किया जाएगा ढ्ढ तत्पश्चात 07 जनवरी के बाद मुख्य मार्ग या मार्केट में वाहनों की पार्किंग किए जाने पर यातायात पुलिस संबंधित वाहन मालिकों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगी। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि शहर की विभिन्न सड़कों, मुख्य मार्गो पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जो पूरे दिन या अधिक समय तक खड़े रहते हैं, जिनके कारण दुर्घटना आदि की संभावना बनी रहती है। उन्होने कहा कि सड़कों पर वाहनों की इस प्रकार अवैध डम्पिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधित वाहन मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@यूजीसी नियमों के खिलाफ स्वर्ण समाज का ऐलान,1 फरवरी को अंबिकापुर बंद

Share अम्बिकापुर,29 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। यूजीसी के नए नियमों के विरोध में प्रस्तावित 1 फरवरी …

Leave a Reply