नई दिल्ली @संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने किया सस्पेंड

Share


नई दिल्ली ,22 दिसंबर 2022 (ए)। दिल्ली के पूर्व जेल प्रमुख आईपीएस संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने सस्पेंड कर दिया है। उन्हें दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। बता दें कि संदीप गोयल का एक महीने पहले जेल डीजी पद से ट्रांसफर कर दिया गया था। गृह मंत्रालय की तरफ से उनके निलंबन का आदेश अचानक कल रात को जारी किया गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली/कोलकाता@ ऑपरेशन सिंदूर वाली टीम के लिए मान गईं ममता बनर्जी

Share यूसुफ पठान की जगहअभिषेक बनर्जी करेंगे विदेश दौरानई दिल्ली/कोलकाता,20 मई 2025 (ए)। संसदीय कार्य …

Leave a Reply