रायपुर,21 दिसम्बर 2022 (ए)।छत्तीसगढ़ में शीतकालीन छुट्टी का ऐलान हो चुका है. प्रदेश के सभी स्कूलों में 23 से 28 दिसंबर तक की छुट्टी रहेगी। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टी के लिए पूरे 06 दिनों के अवकाश की घोषणा की है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने केन्द्रीय विद्यालयों के लिए 10 दिनों का शीतकालीन अवकाश जारी किया है। जो कि 22 दिसंबर से 01 जनवरी 2023 तक रहेगी।
प्रदेश के सभी अनुदान प्राप्त व गैर अनुदान प्राप्त शालाओं व डीएड, बीएड और एमएड कॉलेजों में 6 दिनों तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. आगामी दिनों में करीब एक सप्ताह तक स्कूल बंद रहने से बच्चों की मौज रहेगी।शीतकालीन अवकाश के दौरान परिवार के संग छुट्टी बिताने का यह बçढ़या मौका है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur