कोरबा, 20 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में कटघोरा से अंबिकापुर के बीच टू-लेन सड़क बनने के बाद से हाईवे-130 हादसों का हाईवे साबित हो रहा है, क्योंकि प्रत्येक वर्ष सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना और मौत हाईवे पर ही होता रहा है। इस साल भी करीब 30 फीसदी दुर्घटना और मौत उक्त हाइवे पर ही हुई है। करीब 01 माह पहले सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक में कटघोरा-अंबिकापुर रोड पर कटघोरा और बांगो थाना क्षेत्र में दुर्घटना के बढ़ते ग्राफ को लेकर कलेक्टर संजीव झा ने चिंता जताते हुए जरूरी कवायद करने के निर्देश जिम्मेदार विभागों को दिए थे। इसके बाद यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, पीडल्यूडी व एनएचएआई के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कटघोरा से लेकर जिले की सीमा तक करीब 40 किलोमीटर सड़क का सर्वे कर 12 लैक स्पॉट तय किया, जहां ब्रेकर, संकेतक बनाने के निर्देश हाईवे सड़क निर्माण कर रही ठेका कंपनी दिलीप बिल्डकॉन को दिए गए थे, लेकिन ठेका कंपनी द्वारा लापरवाही बरतते हुए काम को शुरू नहीं किया गया, न तो ब्रेकर बनाया जा रहा था और न ही दूसरी कोई कवायद की जा रही थी।ट्रैफिक डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार ने ठेका कंपनी की इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ठेका कंपनियों के अफसरों को फटकार लगाई। इसके बाद कंपनी पुनः काम शुरू किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur