Breaking News

रायपुर @सौम्या चौरसिया की बढ़ीं मुश्किलें

Share


रायपुर ,19 दिसम्बर 2022(ए)। निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। आज सोमवार को 12 दिन की रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में सौम्या चौरसिया की पेशी हुई। कोर्ट ने सौम्या चौरसिया को 2 जनवरी तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। बता दें कि ईडी ने पूछताछ के लिए और 14 दिन की रिमांड की मांग की थी।
ईडी के वकील ने मीडिया को जानकारी दी कि इन्वेस्टिगेशन के आधार जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच को आगे बढ़ाने के लिए और न्यायिक रिमांड को बढ़ाने के लिए आज हमने आवदेन पेश किया था। तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने 2 जनवरी तक रिमांड बढ़ाया है।
बता दें कि शासन ने सौम्या चौरसिया को निलंबित कर दिया है। बता दें कि इस मामले में निलंबित आइएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल पहले से ही जेल में बंद हैं। ईडी ने इस मामले में 91 संपत्तियों को अटैच किया है, जिनमें 21 संपत्तियां सौम्या चौरसिया से जुड़ी हैं।


Share

Check Also

कोरिया@जिले में 5 वीं एवं 8 वीं की केन्द्रीकृत परीक्षा के परिणाम घोषित

Share 97 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण कोरिया,30 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले में …

Leave a Reply