-ईस्नु प्रसाद यादव-
मनेंद्रगढ़ , 19 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंड भरतपुर से लगभग 20किलो दूर झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा अवैध क्लीनिक खोल गांव के भोली-भाली जनता ओं का गलत इलाज कर ग्रामीण की जिंदगी के साथ किया जा रहा खिलवाड़ ऐसा ही एक मामला देखने को मिला जिसमे कोइलरा निवासी वीरेंद्र सिंह ने रामगढ़ में बंगाली डॉक्टर के पास दर्द बुखार के इलाज़ के लिए गया था जहां डॉक्टर के द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज को रिएक्शन हो गया और मरीज के कूल्हे में घाव हो कर पक कर सड़न हो गया जिसे आनन फानन में उसके परिजनो के द्वारा शहडोल ले जाया गया कर्ज लेकर अभी तक इलाज़ करा आज भी मरीज की हालत सही नहीं अपने परिवार का इकलौता स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे चल रहा झोलाछाप डॉक्टरों का अवैध धंधा, खतरे में मरीजों की जान मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के द्वारा दो बार भरतपुर क्षेत्र में दवाइयों का जखीरा बरामद कर सील किया गया था लेकिन भ्रष्टाचार के माध्यम से उसे रफा-दफा कर दिया गया उसकी उचित जांच होना चाहिए विकासखंड भरतपुर के रामगढ़ में लंबे समय से झोलाछाप डाक्टर निजी क्लीनिक खोलकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर इलाज कर रहे हैं। ऐसा नहीं है इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनके खिलाफ बीच बीच में कार्रवाही के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। झोलाछाप डाक्टरों के इलाज से कई मरीज काल के गाल में समा चुके है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कुंभकरणीनींद में है। जानकारी के अनुसार इन फर्जी दवाखानों में मरीज की जांच से लेकर दवाइयां, भर्ती करने के लिए बेड, आदि सब कुछ है। लेकिन डॉक्टरों के पास उचित डिग्री नही है। ऐसे में समझ सकते है कैसे इलाज होता है। क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य झोलाछाप डाक्टरों के हाथ में चला गया है बंगाली डाक्टरों ने गांवों में पांव पसार रखे हैं। एक मकान या दुकान किराए पर लेकर झोलाछाप डॉक्टर अपना दवाखाना खोलकर बैठ गए है। चिकित्सा विभाग व प्रशासन द्बारा महज इक्का-दुक्का कार्रवाई होने और ठोस कार्रवाई अमल में नहीं होने से झोलाछाप धड़ल्ले से जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रह है।
एमबीबीएस की तरह इलाज वैसे तो झोलाछाप डॉक्टर फोड़ा-फुंसी या सिर दर्द जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए भी अधिकृत नहीं है। लेकिन गांव की ग्रामीणो को यह बड़ा डॉक्टर बताकर ठग रहे है और स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यह डॉक्टर मलेरिया, खांसी, सर्दी-जुकाम सहित कई बीमारियों का इलाज भी करते है। भोली भाली जनता से पैसा वसूलने के लिए यह डाक्टर मरीज को भर्ती करके ड्रिप चढ़ाने, इंजेक्शन लगाने सहित घायलों को पट्टी करने और कई बार टांके लगाने तक के काम कर लेते है। कई बार कार्रवाई हुई लेकिन मामला रफा-दफा भरतपुर के रामगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों का व्यापार फल-फूल रहा है। बिना उचित डिग्री के कर रहे इलाज
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur