बैकुण्ठपुर 18 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बैकुंठपुर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिल जयसवाल ने कटकोना ग्राम पंचायत पहुंच किया जनसंपर्क। श्री जायसवाल ने कहा कि आज अपने परिवार के साथियों के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान सप्ताहिक बाजार कटकोना में पहुंचकर सभी सम्मानित किसान भाइयों से सम्मानीय व्यापारी साथियों से सम्मानीय माताओं बहनों से बच्चों से मुलाकात कर सभी का हाल-चाल जान और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सम्मानीय भूपेश बघेल के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली है, जिससे मालूम हुआ कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जिला प्रशासन के द्वारा बहुत अच्छे तरीके से किया जा रहा है जिससे नीचे तक सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ पहुंच रहा है सभी वर्गों के लोगों ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट किया सभी ने धन्यवाद दिया। जिसमें मुख्य रुप से हमारे साथ पटना सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर दयाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी वहिद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी अजीत राय, कटकोना वरिष्ठ कांग्रेसी कन्हैया लाल जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष साहू, युवा कांग्रेसी राजा खान उपस्थित रहे।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur