Breaking News

रायपुर@इंडिगो से अब सीधे गोवा और दक्षिण भारत की कर सकते हैं यात्रा

Share


रायपुर,17 दिसम्बर 2022 (ए)। पर्यटन के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। अब रायपुर से सीधे गोवा दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। इतना ही नहीं इंडिगो एयरलाइंस की इस विमान सेवा से दक्षिण भारत का सफर भी किया जा सकता है। 7 जनवरी से कोचीन -गोवा- रायपुर और वापसी में रायपुर -गोवा – कोचीन के लिए उड़ान शुरू हो रहा है।
यह विमान रायपुर से शाम 6.40 बजे टेक ऑफ कर रात 8.40 को गोवा और 11.30 बजे कोचीन लैंड करेगा। इसी तरह से अगले दिन सुबह 6.05 बजे कोचीन से उड़कर 7.30 बजे गोवा और 10 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।


Share

Check Also

कोरिया@ अगर जुलूस ही न्याय है तो अदालतों की जरूरत क्या?

Share जब भीड़ ताली बजाए और पुलिस जुलूस निकाले — तब संविधान चुप क्यों हो …

Leave a Reply