राज्यपाल अध्यादेश पर किये हस्ताक्षर
रायपुर,17 दिसम्बर 2022 (ए)। राज्य के हेमचंद विवि -दुर्ग, संत गहिरा गुरू विवि-अम्बिकापुर, अटल बिहारी विवि-बिलासपुर एवं पं. रविशंकर विवि-रायपुर के अंतर्गत स्वशासी महाविद्यालयों में चार वर्षीय उपाधि पाठ्यक्रम लागू करने हेतु विश्वविद्यालयों के अध्यादेश में राज्यपाल अनुसुईया उइके ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस समय इन विवि के आठ कालेजों में यह पाठ्यक्रम लागू कर दिया गया है। अगले सत्र से सभी कालेजों में लागू करने की अनुमति मिल गई है। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा में चार वर्षीय पाठ्यक्रम संबद्ध स्वशासी महाविद्यालयों में, उक्त पाठ्यक्रम लागू करने के लिए इन विवि ने अपने-अपने अध्यादेश राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत किए थे। जिस पर राज्यपाल द्वारा हस्ताक्षर कर दिया गया है। इन स्वशासी महा विद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम विद च्वाईस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम एण्ड लर्निंग आउटकम बेस्ड करीकुलम फ्रेमवर्क प्रारंभ किए जाने का प्रावधान किया गया है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur