कोरबा, 17 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रोबिनसन गुडि़या द्वारा सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में केबल तथा डीजल, कबाड़, कोयला चोरी करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.12.2022 को मुखबीर से सूचना पर एक सफेद रंग के बोलेरो वाहन में गेवरा खदान से डीजल चोरी कर भिलाईबाजार-रलिया के रास्ते बलौदा जांजगीर की ओर लेकर जाने वाले पर तस्दीक कर कार्यवाही करने हमराह स्टॉफ एवं गवाह रवाना होकर ग्राम उमेंदीभांठा मेन रोड पहुंचकर घेराबंदी किया गया तो भिलाईबाजार की ओर से एक सफेद रंग के बोलेरो को आते देख उसे रोककर चेक किया गया तो उक्त बोलेरो वाहन में पंजीयन क्रमांक सीजी 10 एएस 1133 वाहन में ड्रायवर के आलावा 04 अन्य लोग और बैठे थे जिनसे नाम पता पूछने पर ड्रायवर अपना नाम 01. राजकुमार पटेल उर्फ गोलगप्पा पिता स्व. भरत लाल उम्र 27 वर्ष निवासी नोनबिर्रा, दीपका 02. अजहर खान उर्फ अज्जू पिता अकरम खान उम्र 29 वर्ष निवासी दयालबंद नारियल कोठी बिलासपुर, 03. संतोष सिंह कंवर पिता नारायण सिंह कंवर उम्र 30 वर्ष निवासी नोनबिर्रा दीपका, 04. बसंत मिरी पिता रामधन मिरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरई ताल बलौदा, 05. गुलशन यादव उर्फ सिबू पिता रामप्यारे यादव उम्र 25 वर्ष निवासी नोनबिर्रा दीपका बताये तथा बोलेरो के पीछे सीट को चेक करने पर 35-35 लीटर क्षमता वाली 10 प्लास्टिक के जरकन में भरा हुआ जुमला 350 लीटर डीजल कीमती 33,250 रूपये का होना पाया गया जिसके संबंध में सभी को नोटिस देकर उक्त डीजल रखने एवं परिवहन कर ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज, कागजात पेश करने बोला गया तथा बोलेरो ड्राइवर को बोलेरो वाहन के संबंध में कागजात पेश करने कहा गया , जो उक्त डीजल रखने व परिवहन के संबंध में तथा बोलेरो वाहन का कोई कागजात नही होना बताने पर बोलेरो में भरे डीजल को चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर आरोपियों के संयुक्त कजे से 10 नग जरकन में भरा जुमला 350 लीटर डीजल कीमती 33,250 रुपये, एक नीला रंग का प्लास्टिक पाइप एवं परिवहन में उपयोग एक सफेद रंग का बोलेरो क्रमांक सीजी 10 एएस 1133 जुमला कीमती 8,50,000 रुपये को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक को जप्त कर कजा पुलिस लिया गया ढ्ढ आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से इस्तगासा क्रमांक 38/2022 धारा 41(1-4) जा.फौ., 379,34 भादवि., 3,7 ईसी एक्ट कायम कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. ओमप्रकाष बैस, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक हरिराम पटेल का महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur