कोरबा, 16 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कटघोरा- बिलासपुर मार्ग में ग्राम कसनिया के पास कांटा घर के सामने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात लगभग 1:30 बजे कोयला व धान परिवहन में लगे दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई। गंभीर चोट लगने के कारण धान परिवहन में लगे शिव गुरु ट्रांसपोर्ट कंपनी की ट्रक के चालक की मौत हो गई। चालक घायल अवस्था में गाड़ी के केबिन में ही फंस कर जीवन के लिए संघर्ष करता रहा। सूचना उपरांत घटनास्थल पहुंचे डायल 112 की टीम, कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी राठौर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से हाइड्रा व कटर की मदद से काफी मशक्कत कर चालक को सुबह 05 बजे निकाला जा सका। तब तक उसकी सांसें चल रही थीं। उसे एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। हादसे के बाद कोयला ट्रक का चालक भाग निकला। घटना का कारण सड़क किनारे बने धरम कांटा को भी बताया जा रहा है। प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि धान लदा ट्रक बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रहा था और कोरबा से कोयला लेकर बिलासपुर की ओर दूसरा ट्रक जा रहा था। धान लदा ट्रक वजन कराने के लिए कांटा घर की ओर जा रहा था कि कोयला लदा ट्रक भी उसी समय रास्ते से गुजरा और जब तक समझ पाते, हादसा हो गया। इधर टीआई ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके। हादसे में 03 लोग घायल हो गए हैं एक चालक की मौत हो गयी जबकि दूसरा फरार है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur