जन घोषणा पत्र में एससी के 16 प्रतिशत आरक्षण के वादे से मुकरने के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जाएगी भाजपा एससी मोर्चा
रायपुर ,15 दिसंबर 2022 (ए)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय व वरिष्ठ नेता विधायक पुन्नूलाल मोहिले के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार द्वारा जो छलपूर्वक दूषित भाव से अनुसूचित जाति वर्ग के 16 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 13 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है व विधानसभा में पास कर अनुशंसा के लिए राजभवन भेजा है उसके खिलाफ राज्यपाल से मिलेगी।
कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में एससी को 16प्रतिशत आरक्षण के वादे किए व अब वह इससे मुकर रही है। जिसके विरोध में दिनांक 16 दिसंबर दोपहर 2 बजे घड़ी चौक भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा के समीप एकत्रित होकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur