कोरबा, 14 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। जिले में एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर पर खुला समपार ट्रैक पर का है जहाँ रेलवे फाटक को पार करते समय एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिसमें कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर पर खुला समपार ट्रैक पर कार (क्रमांक सीजी 12 एबी 7771) मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मालगाड़ी कोरबा से एनटीपीसी जा रही थी। वही कार सवार रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे उसी समय यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई एवं तत्काल कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार कोरबा के ठेकेदार सतीश अग्रवाल और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। जहाँ उनका उपचार जारी है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur