कोरबा,@कटघोरा पुलिस-साइबर सेल की टीम ने जंगल में जुआ फंड पर मारा छापा अलग-अलग क्षेत्र के 09 जुआड़ी पकड़ाए

Share


कोरबा, 13 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरतराई जंगल तानाखार रोड में कुछ लोग 52 ताश पाी से रकम का दाव लगाकर काट पाी नामक जुआ खेल रहे थे। सूचना पर कटघोरा पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर रेड किया गया। जहां 09 जुआड़ी के नाम है (1) अनिल कुमार साहू पिता संतोष सिंह निवासी गेवरा बस्ती कुसमुंडा,थाना कुसमुंडा ( 2 ) भागवत दास पिता फुलदास निवासी दुरैना थाना दीपका,( 3 ) गजानंद गुप्ता पिता मोतीचंद गुप्ता निवासी तुलसी नगर सीएसईबी कोरबा,(4) शिवकुमार पिता मनोहर सिंह निवासी ज्योति नगर दीपका थाना दीपका,(5) विशाल सिंह पिता सूपरन सिह निवासी चैतमा थाना पाली,( 6 ) अरपन महंत पिता जमुना दास निवासी ढेलवाडीह थाना कटघोरा,(7) कृष्ण कुमार पिता तिरीथ राम निवासी सुतर्रा थाना कटघोरा,( 8 ) अशोक सतनामी पिता बिसाहू राम निवासी हरदी बाजार थाना कुसमुंडा,( 9 ) जयराम सिदें पिता स्व. कृष्णराज सिदें निवासी कुसमुंडा थाना कुसमुंडा को धर दबोचा गया, उनके कजे से 51130 रुपए, 52 पाी ताश, एक बोरी पट्टी जत किया गया ढ्ढ आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम का अपराध पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही कटघोरा टीआई अश्वनी राठौर के नेतृत्व में की गई है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply