अंबिकापुर, 11 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।सेवा किटी समूह ने शहर के महिला ऑटो चालकों और कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ समय बिताया। इस दौरान सेवा किटी समूह द्वारा 15 महिला ऑटो चालकों को स्वेटर एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। समूह के सदसयों ने उनके कार्य की सराहना की। कल्याण आश्रम के बच्चों को भी समूह द्वारा कम्बल व मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर वन्दना दाा, नीलिमा गौयल, गायत्री सुल्तानिया, मधु, ज्योति द्विवेदी, नमिता चावला, कुंजबाला जायसवाल, लिलि बसु रॉय, श्रद्धा खेर पाण्डे, अलका इंगोले, चेतना मुंजे का सराहनीय योगदान रहा।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur