अंबिकापुर@सेवा किटी समूह ने महिला ऑटो चालकों व आश्रम के बच्चों के बीच वितरण किए गर्म कपड़े

Share


अंबिकापुर, 11 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)।सेवा किटी समूह ने शहर के महिला ऑटो चालकों और कल्याण आश्रम के बच्चों के साथ समय बिताया। इस दौरान सेवा किटी समूह द्वारा 15 महिला ऑटो चालकों को स्वेटर एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। समूह के सदसयों ने उनके कार्य की सराहना की। कल्याण आश्रम के बच्चों को भी समूह द्वारा कम्बल व मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर वन्दना दाा, नीलिमा गौयल, गायत्री सुल्तानिया, मधु, ज्योति द्विवेदी, नमिता चावला, कुंजबाला जायसवाल, लिलि बसु रॉय, श्रद्धा खेर पाण्डे, अलका इंगोले, चेतना मुंजे का सराहनीय योगदान रहा।


Share

Check Also

अंबिकापुर@गणपति स्थापना समिति:जागृति नव युवक मंडल ने जीता प्रथम पुरस्कार

Share अंबिकापुर,14 सितम्बर 2025 (घटती-घटना)। बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना समिति,अंबिकापुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह …

Leave a Reply