Breaking News

अंबिकापुर,@नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर, 11 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। नशीले इंजेक्शन के साथ सरगुजा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्रतिक्षा बस स्टैंड के समीप आरोपी नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ जिले में नवा बिहान अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आईजी राम गोपाल गर्ग व एसपी ने नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत प्रतिक्षा बस स्टैंड प्रभारी अभिषे पांडेय को मुखबिर से जानकारी मिली की प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति द्वारा नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास रखे सफेद रंगे के झोले में 30 नग अवैध नशीले इंजेक्शन पाया गया। जिसे पुलिस ने जत कर आरोपी मायापुर निवासी रवि कश्यप को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी आदतन है। पूर्व में भी एनडीपीएस के मामले में जे जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ श्री हरि अखंड कीर्तन अष्ट प्रहरी नाम यज्ञ,24 घंटे गूंजेगा हरिनाम संकीर्तन

Share अम्बिकापुर,31 जनवरी 2026 (घटती-घटना)। नगर के मंगलपारा सिकरी रोड स्थित यज्ञ सेवा समिति द्वारा …

Leave a Reply