अंबिकापुर, 10 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। सीनियर सिटीजन फोरम फॉर सिविल राइट्स अंबिकापुर द्वारा 8 दिसंबर को अपने नियमित सामाजिक कार्यों के अनुरूप स्थानीय शिशु मंदिर स्कूल में अध्यनरत एवं सेवा भारती वनवासी बालिका छात्रावास में निवासरत कक्षा छठवीं से 12वीं की 45 बालिकाओं को स्कूली ड्रेस स्वेटर एवं मोजे दिए गए , साथ ही सेवा भारती द्वारा संचालित मातृछाया की बहनों सहित 10 सेवादार बहनों को भी वूलन स्वेटर प्रदाय किया गया।
छात्रावास हाल में सुचारू रूप से सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए , इस अवसर पर छात्रावास तथा मातृछाया की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सलाहकार मंडल के सभी सदस्य स्टॉफ उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहन मीरा साहू प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर ने अपने आशीर्वचन में जहां छात्रावास प्रबंधन की तारीफ की वहीं उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के फोरम द्वारा किए जा रहे ऐसे सामाजिक कार्यों की जमकर तारीफ की , उन्होंने इन बच्चियों में भारतीय संस्कृति तथा नित्य जीवन की समस्त विधाओं के ज्ञान एवं अपने जीवन में अमल लाने तथा समाज में प्रचार-प्रसार हेतु इन स्कूली छात्राओं को माध्यम बनाने पर जोर दिया फोरम के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रताप अग्रवाल जी ने फोरम द्वारा संचालित कार्यों की जानकारी दी एवं बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें लगन से पढ़ने तथा शिक्षा में कोई अड़चन , परेशानी आने पर भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर प्यारी प्यारी बच्चियों के द्वारा दीपगान किया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत श्रीफल से किया गया बैठक में सेवा भारती के संरक्षक श्री आईबी तिवारी जी जो सीनियर सिटीजन फोरम के सचिव भी हैं ने फोरम के अध्यक्ष उनके साथ आए फोरम के ओमप्रकाश केडिया , भरत सोनी , राम चंद्र अग्रवाल , अरविंद सिंघानिया , संरक्षक महेंद्र सिंह बग्गा के साथ फोरम के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए सब का आभार व्यक्त किया छात्रावास की नायक गीता ने आभार व्यक्त किया इस दौरान फोरम ने सभी उपस्थित सहभागियों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
मातृछाया के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल , उपाध्यक्ष किरण अग्रवाल , कोषाध्यक्ष सतपाल अरोरा जी छात्रावास की अध्यक्ष ज्योति द्विवेदी ने आयोजन की सराहना करते हुए फोरम को साधुवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur