अंबिकापुर, 10 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। बदमाशों ने 8 दिसंबर की रात को लूटपाट करने के दौरान एक मजदूर पर चाकू व ईंट से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रामचन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष चांदनी बिहारपुर का रहने वाला है। वह अंबिकापुर महामाया मंदिर के आसपास किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है। 8 दिसंबर की रात को वह मजदूरी कर वापस अपने किराए के घर लौट रहा था। तभी रास्ते में घर कुछ दूरी पर पटवारी कार्यालय के पास चार से पांच लोग खड़े थे। इस दौरान एक बदमाश ने उसे बुलाकर पूछा की तुम बाहर के रहने वाले व्यक्ति इतने रात को कहां घुम रहे हो। इस दौरान बदमाशों ने उसकी जेब की तलाशी लेनी शुरू कर दी। जेब में कुछ नहीं मिलने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति ने चाकू से उके पेट में तीन से चार बार हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। पीडि़त युवक किसी तरह अस्पताल पहुंचा। उसका इलाज चल रहा है।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur