मनेंद्रगढ़@शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटाडोल में चल रहे व्यवसायिक विषय पर कृषि की छात्राओं द्वारा धान खरीदी केंद्र कोटाडोल का किया गया शैक्षणिक भ्रमण

Share


ईस्नु प्रसाद यादव
मनेंद्रगढ़ , 09 दिसम्बर 2022 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के दुरस्त वनांचल क्षेत्र विकासखंड भरतपुर के कोटाडोडोल में छात्राओं ने केंद्र में धान खरीदने एवम किसान को धान बेचने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे धान में नमी की मात्रा 14 से 17 होना चाहिए किसान से धान 37कुंटल प्रति हेक्टेयर की दर से खरीदा जाएगा बारदाना कहा से और कैसे मिलता है धान यहां खरीद के कहा भेजा जाता है इत्यादि बातों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में धान खरीदी केंद्र के समन्वयक श्री रमा कांत पाण्डेय कृषि विस्तारक अधिकारी श्री आर. एन. सिंह विद्यालय के कृषि प्रशिक्षक श्री नवीन पाण्डेय एवं व्याख्याता श्री मती प्रिया तिवारी जी उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री गुड्डू राम किस्पोट्टा की सरहनीय भूमिका रही है।


Share

Check Also

रायपुर@ स्वास्थ्य मितानिनों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की

Share रायपुर,08 अगस्त 2025 (ए)। तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन ख़त्म होने के बाद अब छत्तीसगढ़ …

Leave a Reply