रायपुर, 08 दिसम्बर 2022 (ए)। बिना अवकाश गायब शिक्षक पर अब बड़ा एक्शन होने वाला है। डीपीआई ने सभी संयुक्त संचालक, डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों को निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल लंबे समय तक बिना अवकाश स्वीकृत कराये शिक्षा विभाग के कर्मचारी बिना नियम प्रक्रियाओं का पालन किए ही ज्वाइन करा लिए जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि इन शिक्षकों पर कार्रवाई के बजाय उनकी ज्वाइनिंग कराकर विभागीय अधिकारियों की तरफ से उनकी अनुपस्थिति अवधि को नियमित करने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाता है। डीपीआई सुनील जैन ने इसे काफी गंभीर माना है।साथ ही निर्देश दिया है कि हर महीने अनाधिकृत रूप से गायब शासकीय सेवकों की समीक्षा की जाएगी। और जो शिक्षक , व्याख्याता और प्राचार्य संवर्ग के अनुपस्थिति की सूचना होगी, उसे डीपीआई को भेजी जायेगी।
घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur घटती-घटना – Ghatati-Ghatna – Online Hindi News Ambikapur